Welcome to "Earldom Marketing Pvt. Limited (EMPL)"

(Earldom Marketing Pvt. Ltd. - EMPL)

परिचय- EMPL Company की स्थापना भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत 2003 में की गई है। EMPLCompany को भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ऑफ कम्पनी का प्रमाण पत्र दिया गया है। इस कम्पनी की कार्य प्रणाली को देखते हुए Company को ISO 9001:2008 प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके फलस्वरूप कम्पनी से जुड़े सभी सदस्यों के मन में Company के प्रति विश्वास और भी ज्यादा बढ़ गया है। कम्पनी अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने में संलग्न है।

प्रस्तावना- आज हमारे देश में जहाँ महगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. निम्नवर्गीय एवं मध्यवर्गीय लोग मेहनत करने का इरादा रखते हुए भी जीवन में कुछ विशेष अवसर प्राप्त नहीं कर पा रहे है और इन लोगों के पास चारों तरफ निराशा और अशान्ति छाई हुई है। बेरोजगारी के कारण लोग गलत दिशा की तरफ प्रेरित हो रहे हैं। आज मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोग जो हमारे देश में सबसे ज्यादा है. इन सभी की समस्या की ओर देखने वाला कोई नहीं है। इन सभी को अपनी दीनता के दर्शन भली-भांति होने लगे है। आमजनों के साथ जो भी हो रहा है उसको देखते रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। समस्या दिनों-दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। जीविकोपार्जन के साधन कम से कम होते जा रहे है। आज एक ऐसा सिस्टम चाहिए जिसमें सभी लोगों को काम करने का अवसर मिल सके और हर इन्सान अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सके। इस चिन्तन के साथ आर्थिक आजादी के मिशन के रूप में EMPL Co. ने एक ऐसे Business की शुरुआत की है। यहाँ आप सभी जुड़ कर अपनी जिन्दगी के खुशियों को पा सकते है। EMPL Company अपने इस Business की यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करते हुए Company को आपार हर्ष का अनुभव हो रहा है।

उद्देश्य :-

  • निम्नवर्गीय मध्यमवर्गीय एवं बेरोजगारों को न्यूनतम राशि पर रोजगार प्रदान करना। सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य प्रदान करना।
  • बेरोजगारों को उन ठगी कम्पनियों से बचाना जो कम्पनियाँ बड़ी-बड़ी सेमिनार और विज्ञापन के जरिए लोगों को रोजगार देने और अमीर बनने के सपने दिखा कर इनके धनोपार्जन के साधन छीनते जा रहे है।
  • आज हमारे देश में ज्यादातर लोगों के पास न रहने को अच्छा घर है, न पहनने को कपड़ा न खाने को अच्छा भोजन न अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पैसे और ना ही वे अपने छोटी मोटी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। इन सभी समस्याओं का निष्पादन करना।
  • कम्पनी द्वारा न्यूनतम राशि पर असिमित आय प्राप्त होने वाला Business प्रदान करना।

विशेषताएं -

  • कम्पनी का उपभोक्ता से सीधा सम्पर्क होता है।
  • कम्पनी को किसी विज्ञापन की आवश्यकता नहीं और नहीं कम्पनी के कोई झूठे विज्ञापन करवाये जाते हैं।
  • कम्पनी द्वारा किसी को किसी प्रकार का एकाधिकार नहीं दिया जाता है। सभी के लिए समान अवसर है।
  • इस सिस्टम में काम करने के लिए किसी स्टाफ या समय का बन्धन या कोई लेखा-जोखा या किसी विशेष योग्यता या दूकान की आवश्यकता नहीं होती, न ही हानि का जोखिम।
  • इस सिस्टम में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता जहाँ है वहीं से अपना कार्य कर सकते है एवं अपने समय का सही उपयोग कर अपने जिन्दगी के सपनों को साकार कर सकते है।
  • कम्पनी प्रत्येक डिस्टीब्यूटर को बिना इन्वेस्टमेंट के 13 लेवल पार करने के बाद अपना फ्रेंचाइजी स्टोर प्रदान करता है। जहाँ आप को कमीशन के साथ एक स्थाई जॉब प्राप्त होता है।
  • प्रोडक्ट पर कम्पनी आप को 10 से 20 प्रतिशत तक कमीशन प्रदान करता है। सभी प्रोडक्ट का कमीशन भिन्न होगा।
  • आप केवल 2000 रूपये में  कंपनी से जुड़ कर कंपनी के पास उपलब्ध हजारों प्रोडक्ट के माध्यम से प्रत्येक माह हजारों लाखों कमाई कर अपने जीवन को सफल एवं सुखमय बना सकते है।
  • आप कंपनी से जुड़ कर अपने इच्छा अनुसार कम से कम लागत में कंपनी के पास उपलब्ध प्रोडक्ट का होलसेल या रीटेल व्यवसाय कर अपनी एक नई पहचान बना सकते है।कंपनी आप को बहुत ही कम कीमत पर प्रोडक्ट प्रदान करता है। प्रोडक्ट पर आप कई गुना अधिक लाभ कमाई कर अपने जीवन को सफल एवं सुखमय बना सकते है।
  • प्रोडक्ट - टैक्सटाईल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक एंव इलेक्ट्रीकल प्रोडक्ट, मोबाइल,घड़ी, काँस्मेटीक प्रोडक्ट, ज्वेलरी प्रोडक्ट,काँच प्लास्टिक एंव स्टील के बर्तन एंव सभी घरेलू प्रोडक्ट, हव॔ल प्रोडक्ट,फर्नीचर एंव सभी (फ एम सी जी) प्रोडक्ट उपलब्ध है।
  • आप को कंपनी का डीस्ट्रीब्युटर बनते ही कंपनी आप को ऑनलाइन या सीनियर द्वारा सभी जानकारी प्रदान करने के लिए तत्पर हैं ।

EMPL में कैसे जुड़े PART-1

EMPL Business से जुड़ने का तरीका आसान है। किसी भी वर्तमान डिस्ट्रीब्यूटर की स्पोन्सरशिप में एक आवेदन पत्र भरना है और निर्धारित मूल्य के एक निर्धारित किट खरीदने है किट खरीदते ही आप डिस्टीब्यूटर बन जाते है और आप को एक डिस्ट्रीब्यूटर कोड दिया जाता है, जिसके सहारे आप दूसरे को जोड़ेगे और कम्पनी से बिजनेस कर सकेंगे। कम्पनी के किट का न्यूनतम कीमत 2000 रु होता है। इस किट में कम्पनी आपको पैन्ट-शर्ट या सूट लैन्य का कपड़ा या FMCG Product प्रदान करता है।

व्यवसाय

व्यवसाय के लिए कम्पनी ने सर्वप्रथम टेक्सटाईल कॉस्मेटिक FMCG Product का चयन किया जो हर किसी के काम में आता है। कम्पनी इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग को 2003 से करता आ रहा है। कम्पनी को इन प्रोडक्ट का सही अनुभव है। अब कम्पनी उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इन प्रोडक्ट के मार्केटिंग एवं विज्ञापन की जिम्मेदारी उपभोक्ताओं को दी है एवं मार्केटिंग और विज्ञापन के बचत आय को सभी डिस्ट्रीब्यूटर में बांटा जाता है।

इसकी मार्केटिंग विज्ञापन श्रृंखला विस्तृत करते हुए की जाती है। आय प्राप्त करने के लिए तीन डाउन लाईन में बिजनेस होना जरूरी है। आप का ग्रुप बढ़ता रहेगा और आपको आय प्राप्त होता रहे गा।

 

​​​​​​कमीशन का प्रारूप

     

 

कंपनी द्वारा दिए जाने वाले पुरुस्कार-
लेवल 13 - फ्रिज या वाशिंग मशीन।
लेवल 14 - गोवा भ्रमण 5 दिन।
लेवल 15 - सोने की अंगूठी।
लेवल 16 - हीरो कंपनी की बाइक।
लेवल 17 - बैंकॉक भ्रमण 5 दिन।
लेवल 18 - कार।

नोट :- 18 लेवल पार करने के बाद कम्पनी आपको ट्रेनर का स्थाई जॉब प्रदान करता है। कमीशन के साथ-साथ प्रत्येक माह  35000/- रूपया रॉयल्टी प्रदान करता है।

कंपनी के कार्य

मार्केटिंग,बेरोजगार सर्वेक्षण,बेरोजगारों को रोजगार संबंधी ट्रेनिंग एवं बेरोजगारों को जॉब कार्ड प्रदान करना।प्लेसमेंट (जॉब)।

बेरोजगारों के लिए सुनहरे अवसर PART - 2

कंपनी बिहार/झारखंड राज्य के सभी जिलों में ब्रांच विस्तार एवं प्रखंड पंचायत में अपने कार्य विस्तार हेतु 3200 बेरोजगारों(पुरुष/महिलाऐं एवं छात्र/छात्रों)को स्थाई जॉब तथा न्यूनतम 7000 बेरोजगारों को स्थाई व्यवसाय एवं व्यवसाय संबंधी ट्रेनिंग देने के लिए तत्पर है।


कंपनी द्वारा बेरोजगार पुरुष-महिलाऐ/छात्र-छात्राओं को स्वावलंबन बनाने हेतु कंपनी नियमों व शर्तों अनुसार बेरोजगारों को पार्ट टाइम एवं फुल टाइम व्यवसाय एवं व्यवसाय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
(1)मात्र 15000 रुपए में अपने जिला एवं प्रखंड स्तर पर कंपनी के फ्रेंचाइजी कार्यालय खोलकर मैनेजर बने और कमाए न्युनतम - - 50000 रुपए प्रति माह। न्यूनतम योग्यता - इंटर पास। प्रशिक्षण शुल्क मात्र 1150 रुपए।
(2) न्यूनतम 15000 रुपए से अपने घर से होलसेल एवं रिटेल व्यवसाय प्रारंभ कर कमाए न्युनतम-25000 रुपए प्रतिमाह। योग्यता - मैट्रिक पास। प्रशिक्षण शुल्क मात्र 1150 रुपए। 
रोजगार प्रारुप - चिप्स कुरकुरे एवं अन्य नमकीन,चाकलेट, टेक्सटाइल,रेडीमेड कपड़े- जेन्ट्स  गारमेंट एवं लेडिज गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल, कास्मेटिक प्रोड्क्ट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं अन्य श्रृंगार प्रोडक्ट, प्लास्टिक कांच स्टील के बर्तन एवं सभी घरेलू प्रोडक्ट्स।
(3) मात्र 2000 रुपए में पार्ट टाइम जॉब हेतु कंपनी से जुड़ कर बेरोजगार पुरुष/महिलाएं/छात्र/छात्राएं घर बैठे कमाए न्युनतम 9000 रुपए प्रतिमाह। न्यूनतम योग्यता - साक्षर
(4) मात्र 5000 रुपए से कंपनी के स्थाई सेल्समैन बने और अपने जिला अंतर्गत कार्यरत हो कर कमाए न्युनतम- 12000 रुपए प्रतिमाह। न्यूनतम योग्यता - मैट्रिक पास।
नोट- पार्ट टाइम फुल टाइम जॉब एवं रोजगार पाने हेतु इच्छुक पुरुष/महिलाएं/छात्र/छात्राएं अपना बायोडाटा ई मेल- emmarketingco.in@gmail.com पर शीघ्र भेजे।

EMPLकंपनी द्वारा दिए जा रहे रोजगार कार्ड/जॉब कार्ड के फायदे। PART -3

  • निम्न वर्गीय एवं मध्यवर्गीय बेरोजगारों को उनके शहर गांव कस्बा जिला में न्यूनतम राशि पर शीघ्र रोजगार प्रदान करना।
  • रोजगार से संबंधित नए-नए प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • शिक्षित बेरोजगारों को योग्यता अनुसार प्राइवेट जॉब प्रदान करना/कराना।
  • बेरोजगारों को सही दिशा निर्देश प्रदान करना।
  • बेरोजगारों को रोजगार एवं प्राइवेट जॉब हेतु सहायता प्रदान करना है।
  • EMPL कार्ड शुल्क :-150 रुपए।
  • कार्ड धारी अपना व्यवसाय डायरेक्ट EMPL कंपनी के साथ करते हैं।
  • EMPL कार्ड आपको रोजगार एवं प्राइवेट जॉब हेतु एक नई पहचान प्रदान करता है।
  • इस कार्ड के जरिए आप कंपनी से मनपसंद रोजगार कर सकते हैं।
  • EMPL कार्ड का अवधि 12 माह तक होगा। 12 माह बाद कार्ड का रिनुअल चार्ज 100 रुपया होगा।
  • EMPL कार्ड से शिक्षित बेरोजगार देश के सभी शहरों राज्यों में स्वरोजगार एवं प्राइवेट जॉब पा सकेंगे।

जॉब का विवरण

(क) फील्ड एग्जीक्यूटिव,पद-1500,

(ख) सेल्स एग्जीक्यूटिव,पद-1600,पद-क,ख,के लिए न्यूनतम योग्यता-मैट्रिक एवं न्यूनतम आय 9000 रुपए प्रतिमाह,

(ग‌‌) सुपरवाइजर,पद संख्या-100,योग्यता-बीए, न्यूनतम आय 12000 रुपए प्रतिमाह।

  • प्रत्येक फील्ड एग्जीक्यूटिव को प्रतिदिन न्यूनतम 30 घरों का सर्वे करना हैं।
  • प्रत्येक फील्ड एग्जीक्यूटिव द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम 10 बेरोजगारों को EMPL रोजगार कार्ड से जोड़ना है, जिससे कि सभी बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।
  • प्रत्येक सुपरवाइजर के पास न्यूनतम 50 फील्ड एग्जीक्यूटिव/50 सेल्समैन का होना अनिवार्य है।
  • प्रत्येक ग्रुप लीडर के पास न्यूनतम 30 फील्ड एग्जीक्यूटिव/30 सेल्समैन का होना अनिवार्य है।
  • कंपनी के नियमानुसार कार्य करने वाले वर्कर-फील्ड एग्जीक्यूटिव/सेल्समैन/सुपरवाइजर को उनके कार्य के आधार अनुसार 1 वर्ष बाद कंपनी में स्थाई किया जाएगा।
  • कंपनी अपने स्थाई वर्कर को अपने नियमानुसार प्रतिवर्ष आय में वृद्धि एवं प्रत्येक 3 वर्ष बाद प्रमोशन का लाभ प्रदान करेगा।
  • कंपनी अपने स्थाई वर्करों का अपने नियमानुसार समय-समय पर किसी भी राज्य एवं जिला में ट्रांसफर करता रहेगा।
  • ट्रांसफर किए गए स्थाई वर्करों को कार्य हेतु आवास एवं यात्रा खर्च कंपनी द्वारा दिया जाएगा।

 

 

 कंपनी में कार्य करने सभी पदों हेतु कुल शुल्क-700 रुपया/आवेदन फॉर्म-50रु, रजिस्ट्रेशन-350रु, आई कार्ड-150रु,रोजगार कार्ड-150 रु।


*इच्छुक बेरोजगार अपना बायोडाटा ई मेल-emmarketingco.in@gmail.com पर शिध्र भेजें।
*किसी भी प्रकार के शुल्क एवं कार्य संबंधी अन्य जानकारी कंपनी के सीनियर कर्मचारी द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर दिया जाएगा।


 

किसी भी कार्य में सफल होने के लिए विश्वास होना जरूरी है। निश्चित रूप से इस अभियान के द्वारा आप सफलता के बुलंदियों को छू सकते है और अपने जीवन को उस शिखर पर ले जा सकते है जो आर्थिक, सामाजिक सभी पक्षों से पूर्ण है। 

 

Joining Form